बिहार की राजनीति में शॉटगन की 'दमदार' एंट्री
नीतीश सरकार
के पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह की राह पर चले पड़े शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा...अब
इनका लोटिया भी डूबता हुआ नजर आ रहा है... सांसद बनने की चाह में जिस तरह परवीन
अमानुल्लाह ने बिहार के मंत्री पद से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम
लिया था... लोकसभा चुनाव भी लड़ी.... उम्मीद तो थी कि केजरीवाल के सहारे सांसद बन
जाएंगी... और बिहार में बड़ा नाम बनकर उभरेंगी,,, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.... चुनाव
में तो बुरी तरह से हारी ही... मंत्री पद भी गया... और अब बिहार विधानसभा चुनाव
दरवाजे पर दस्तक दे चुका है... फिर भी कहीं नजर नहीं आ रहीं हैं... अब शत्रुघ्न
सिन्हा को लगने लगा है कि मोदी राज में उनका कद छोटा हो गया है... उनको कोई भाव
नहीं दे रहा है.... इसीलिए उन्होंने बगावती तेवर अपना लिया है... पहले लालू से
करीबी बनाई... फिर मुख्यमंत्री नीतीश की जमकर तारीफ की... लेकिन दोनों जगह बात
नहीं बनी तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दरवाजे हाजिरी लगाने पहुंच
गए... न्यूज चैनलों पर चर्चा चल रही है कि आम आदमी पार्टी शॉटगन को बिहार में सीएम
उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करेगी... कई चैनलों पर शॉटगन के मुस्कुराते हुए
चेहरे नजर आए...शायद उनको लग रहा होगा कि वो अगले सीएम बनने ही वाले है... लेकिन
हकीकत कुछ और ही है...बिहार की स्थिति ये है कि वहां दो ही पार्टियों
का बोलबाला है... बीजेपी और जेडीयू.... लड़ाई तो दो ही पार्टियों में है... अब ये तो अक्टूबर और नवंबर में ही साफ हो पाएगा कि कौन बिहार का किंग बनता है....
Comments
Post a Comment