Posts

Showing posts from May, 2020

सितारे कब बुलंद होंगे....?

Image
ग्रेजूएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्रकारिता में कैरियर बनाने की किसी भाई साहब ने सलाह दी... उन्होंने अपने एक मित्र का भी नाम और नंबर दिया... उन से मुलाकात हुई फिर उन्होंने अपनी गाड़ी पर दो तीन खबरों की रिपोर्टिंग के दौरान मुझे घूमाया भी... उस समय प्रेस की गाड़ी पर घूम कर बहुत अच्छा लगा... पत्रकारिता को लेकर मन में तरंगे भी उठने लगी... लगा इस फिल्ड में सब कुछ है... पैसा,  इज्जत, सोहरत, नाम सब कुछ... लेकिन कहां मालूम था कि जिंदगी आगे चल कर नरक हो जाएगी... नौकरी करने के दौरान हर दिन नौकरी बचाने की जद्दोजहद... नौकरी आज है पता नहीं कल रहेगी या नहीं... नौकरी को लेकर दिल में डर ने अपना घर बना लिया था...           अच्छे वक्त के इंतजार में सब्र का बांध टूटने लगा है... इंतजार की इंतेहां हो गई है...

लॉकडाउन और मैं (CHAPTER-1)

Image
महीना मार्च का और तारीख 18 मार्च, इसी दिन बेटे का बर्थडे था, तबतक कोरोना भारत में दस्तक दे चुका था, कोरोना के केसेज मिलने लगे थे, कर्नाटक में 76 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो चुकी थी, इधर नोएडा के एक स्कूल में कोरोना संक्रमितों की चर्चा जोरों पर थी, क्योंकि यहां पढ़ाई करने वाले एक बच्चे के माता-पिता इटली से लौटे थे, और उन्होंने बर्थडे पार्टी दी थी, जिसमें स्कूल के कुछ बच्चों के परिजनों को बुलाया था...बाद में जो इटली से शख्स लौटा था उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी, ऐसे में कोरोना संकट को देखते हुए भारत में लॉकडाउन की चर्चा शुरू हो गई थी, कोरोना संक्रमण की वजह से मैंने दो तीन दोस्तों को ही बेटे के बर्थडे में बुलाया था, वैसे भी दिल्ली में किसी भी कार्यक्रम में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं थी। खैर बर्थ डे पार्टी खत्म हुई सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए , तभी एक मित्र का फोन आया कि सब्जी मंडी में सामान खरीदने की होड़ मच गई है। सभी लोग जरूरत से अधिक सामान खरीद रहे है, शायद लॉकडाउन की घोषणा होने वाली है, मैंने तुरंत टीवी पर न्यूज चैनल लगाया, लॉकडाउन जैसी कोई खबर नहीं थी। मुझे ...