जीत कर भी हार गए नीतीश
बिहार चुनाव में केवल बीजेपी की हार नहीं हुई... इस चुनाव में पीएम मोदी, अमित शाह, हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान की हार के साथ एक और शख्स की हार हुई है... वो हैं नीतीश कुमार... बिहार की जनता ने भले ही नीतीश को 71 सीटों पर जीत दिलाई हो... लेकिन नीतीश 71 सीट जीतकर भी बुरी तरीके से हार गए.... 2010 की चुनाव में 113 सीट जीतने वाले नीतीश कुमार अब 71 पर सिमट गए हैं... वैसे तो राजनीतिक गलियारों में हमेशा चर्चा होती है कि नीतीश कुमार काफी महत्वाकांक्षी हैं... अपनी महत्वाकांक्षा के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं.... जिसका उन्होंने कई बार प्रमाण भी दिया है...चाहे 1994 में लालू का साथ छोड़कर अपनी पार्टी बना ली हो... या अपने पीएम बनने की ललक की वजह से 2013 में बीजेपी से 17 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया हो... या फिर सीएम की कुर्सी के लिए जितन राम मांझी को एनकेन प्रकारेण सीएम की कुर्सी से हटाकर खुद सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए हो... बिहार विधानसभा चुनाव में मिस्टर सुशासन की जीत को हार इसलिए भी कहा जा रहा है कि सिर्फ बीजेपी को बिहार में रोक...