कहां है अलगाववादी नेता?
कश्मीर बाढ़ की भीषण तबाही का सामना कर रहा है... धरती का स्वर्ग पूरी तरह से नरक में तब्दील हो चुका है... लोगों के आंखों में आंसू और दिल में अपनों को खोने का गम है... भयंकर बाढ़ ने अबतक करीब 250 लोगों को निगल गया है.... तबाही में कश्मीरियों का आशियाना पानी में बह गए... घर तो बचा ही नहीं... खाने-पीने के भी लाले पड़ चुके है... इन सबके बीच अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि कश्मीर को अपना कहने वाले अलगाववादी नेता कहां है ?... जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग करने वाले हुरियत के नेता कहां है ?.... भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के साथ बैठने वाले यासिन मलिक कहां है ?...सैयद शाह गिलानी कहां है ?... हुरियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारुख कहां है ?.... क्या अब इन लोगों को कश्मीरियों की चिंता नहीं सता रही है ?... हूरियत जिस आर्मी को कश्मीरियों का दुश्मन बताते है वही आर्मी आज उनकी जान बचा रहे है... अपनी जान पर खेलकर बाढ़ से कश्मीरियों को निकाल रहे है... एयर फोर्स के जवान हेलिकॉप्टर से खोज-खोज को बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रहे है... उनके लिए कैंप की व्यवस्था के साथ ही खा...