मांझी के विवादित बोल.....
आजकल पूरे देश में बिहार की चर्चा जोरों पर है.... बिहार की इतनी चर्चा तब भी नहीं हुई थी जब बिहार का विकास दर 13 फीसदी के पार पहुंच गया था... अगर आप ये सोंच रहे है कि बिहार की चर्चा वहां हो रहे विकास कार्यों या फिर नीतीश-लालू में हुए चुनावी गठबंधन को लेकर हो रही है तो आप गलत है.... बिहार की चर्चा आजकल वहां के वर्तमान सीएम जीतन राम मांझी की वजह से हो रही है... मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आए दिन किसी न किसी विवादित बोल की वजह से न्यूज चैनलों और अखबारों की सुर्खियां बन रहे है... जिस नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की जिम्मेदारी और नैतिकता का हवाला लेते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी... तब उन्होंने ने ये नहीं सोंचा होगा कि वो जिसे अपना उत्तराधिकारी चुना है वही जेडीयू के साथ बिहार की छवि को धूमिल कर देगा... शायद अब नीतीश कुमार को पछतावा भी हो रहा होगा कि किस मुहूर्त में उन्होंने ये फैसला लिया... राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले नीतीश कुमार को अपने उत्तराधिकारी की वजह से अब शर्मिंदगी महसूस हो रही होगी। इन दिनों दामाद की व...